Bigg Boss में इन विदेशी कंटेस्टेंट्स का दिखा जलवा


By Shradha Upadhyay26, Jun 2023 01:59 PMjagran.com

बिग बॉस ओटीटी

सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आगाज हो चुका है।

जाद हदीद

वही हर बार की तरह इस बार भी एक विदेशी कंटेस्टेंट जाद हदीद ने एंट्री मारी है। जाद दुबई से हैं जो कि पेशे से मॉडल हैं।

विदेशी कंटेस्टेंट्स

ऐसे में जाद हदीद के अलावा अन्य सीजन में भी विदेशी कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। आइये देखें लिस्ट।

अब्दु रोजिक

बिग बॉस सीजन 16 में तजाकिस्तान ये आए अब्दु रोजिक फैंस के फेवरिट बन गए थे।

हेजल कीच

युवराज सिंह की वाइफ और ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हेजल बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

सोफिया हयात

लंदन में जन्मी सोफिया हयात भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

मंदना करीमी

इरानियन एक्ट्रेस और मॉडल मंदना करीमी बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रह चुकी हैं। हिंदी अच्छी तरह न आने के बावजूद एक्ट्रेस ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी।

पामेला एंडरसन

कैनेडियन और अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन सीजन 4 में नजर आ चुकी हैं। हालांकि वो तीन दिन के लिए बतौर गेस्ट बनकर गई थीं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ