वैलेंटाइन से पहले अलग हुआ Bigg Boss का ये फेमस कपल


By Shradha Upadhyay13, Feb 2024 02:25 PMjagran.com

टीवी मोस्ट फेवरेट कपल

एजाज खान और पवित्रा पुनिया टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल हैं। जो कि कई टीवी और रियलिटी शोज में नजर भी आ चुके हैं।

एजाज-पवित्रा ब्रेकअप

वही अब इस लवली कपल्स से जुड़े फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। जी हां एजाज खान और पवित्रा पुनिया के रास्ते अब अलग होने जा रहे हैं।

लंबे समय से डेट

एजाज और पवित्रा दोनो एक-दूसरे को करीब चार साल से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों काफी लंबे से एक-दूसरे से दूर चल रहे थे।

आपसी सहमति से फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जाकर दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- ये कपल पांच महीने से अलग रह रहा है।

बताई ये वजह

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पवित्रा पुनिया ने अपने टूटते रिश्ते की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ''हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, कुछ भी परमानेंट नहीं होता।

पांच महीने से अलग

आगे एक्ट्रेस ने बताया एजाज और मैं महीनों पहले अलग हो गए हैं और मैं हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करूंगी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन रिश्ता टिक नहीं सका।

बिग बॉस शुरू हुई लव स्टोरी

आपको बता दें एजाज और पवित्रा की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 में शुरू हुई थी। इसके बाद कपल बाहर आकर भी रिलेशन में रहा।

ऐसे किया था प्रपोज

इस कपल ने सगाई भी की हुई थी। एजाज ने पवित्रा को डायमंड रिंग के साथ प्रपोज भी किया था। और दोनों लिव-इन में भी रह रहे थे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ