बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हिमांशी खुराना ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना ये पिंक ड्रेस में प्रिटी लुक शेयर किया है।
डीवा इस पिंक फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं।
हिमांशी ने इस लाइट पिंक कलर की ड्रेस संग एचडी मेकअप संग मेसी बन हेयर स्टाइल कैरी की हुई है। जिसमें एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लुक दे रही हैं।
डीवा वेस्टर्न लुक संग इस पिंक साड़ी में भी कहर ढहा रही हैं।
एक्ट्रेस का ये शिमरी गाउन भी बेहद किलर लुक दे रहा है।
हिमांशी के इस फ्लेयर गाउन को आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।