Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में क्या होगा खास? जानिए


By Priyam Kumari18, Jan 2025 03:58 PMjagran.com

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कल यानी 19 नवंबर को होगा। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। आखिरकार रियलिटी शो के लेटेस्ट सीजन को विनर मिल जाएगा।

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

बिग बॉस लवर्स के लिए फिनाले एपिसोड थोड़ा खास होने वाला है। अभी घर में 6 सदस्य अपनी जगह बनाए हुए हैं, जिनमें से किसी एक के हाथ में सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी होगी।

ग्रैंड फिनाले में क्या होगी खास?

हालांकि, ग्रैंड फिनाले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्सर फिनाले के दिन सलमान के साथ कुछ सितारे नजर आते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार के  ग्रैंड फिनाले में क्या खास होगा।

शो में सिकंदर का कनेक्शन

बता दें कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फिल्म सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। हालांकि, अब रियलिटी शो के फिनाले में भी सिकंदर फिल्म का एक कनेक्शन देखने को मिलेगा।  

फिनाले में होगी सिकंदर कास्ट की एंट्री

आपको बता दें कि इस बार सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कास्ट बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले पर आएगी। इससे फिनाले एक यादगार इवेंट में बदल सकता है। इसके अलावा, शो में सिकंदर की एक्शन भरी दुनिया से कुछ झलकियां भी देखने को मिल सकती हैं।

फिल्म सिकंदर कब होगी रिलीज?

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर 2025 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दरअसल, सलमान खान काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

कौन बनेगा बिग बॉस 18 विनर?

रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अब 6 कंटेस्टेंट बचे हैं। अभी देखना बाकी है कि टॉप 5 में कौन-कौन अपनी जगह बनाने वाला है। वहीं, विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram