बिग-बॉस 18 की फेमस एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar अपने लुक्स और एक्टिंग को लेकर पॉपुलर है। घर के फंक्शन में खूबसूरत लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के एथनिक सूट्स पर नजर जरूर डालें।
Shilpa ने हैवी ज्वेलरी और ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ इस रॉयल लुक देने वाले सूट को स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है। आप शादी में महारानी लुक के लिए इसे स्टाइल करें।
रेड कलर के इस सूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है। साथ ही, एक्ट्रेस के इयररिंग्स लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहे है। यंग गर्ल्स राखी पर इस सूट को न्यूड मेकअप के साथ वियर कर सकती हैं।
महिलाएं नॉर्मल सूट की जगह एक्ट्रेस के इस वेलवेट डिजाइनर सूट को स्टाइल करें। यह आपको महफिल में हाइलाइट करेगा। साथ ही, टाइट बन ट्राई करें।
सिंपल और स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस का यह प्लाजो सूट एकदम परफेक्ट है। आप इसे बोल्ड मेकअप और मेसी बन के साथ ट्राई करें।
घर के नॉर्मल फंक्शन में ग्लैमरस दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के लाइट दुपट्टे वाले सूट को कैरी करें। यह आपको गॉर्जियस लुक देगा।
यंग गर्ल्स बोल्ड मेकअप और मेसी बन के साथ इस फ्लोरल ब्लैक अनारकली सूट को स्टाइल करें। साथ ही, आप लॉन्ग और डिजाइनर झुमकों को भी स्टाइल करें।
एक्ट्रेस इस ब्लू प्रिंटेड सूट में कमाल की लग रही है। सूट का फिश डिजाइन काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहनें।
एक्ट्रेस के सूट लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप ग्लैमरस लुक कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@shilpashirodkar73)