अंकिता लोखंडे की फिटनेस का राज है यह 1 चीज, जानें


By Shradha Upadhyay27, Feb 2024 01:31 PMjagran.com

बिग बॉस 17 फेम अंकिता

अंकिता लोखंडे टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि हाल में बिग बॉस 17 का हिस्सा रही थीं। शानदार गेम के चलते उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

सोशल मीडिया सेंसेशन अंकिता

इसके साथ ही अभिनेत्री अपने ग्लैमरस अंदाज, फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हर कोई उनके जैसी फिटनेस और फैशन सेंस से इंस्पायर होना चाहता है।

बिग बॉस में खोले राज

वही उन्होंने अपनी फिटनेस से जुड़े कई राज बिग बॉस के घर के अंदर खोले थे। उन्होंने बताया था कि कैसे 39 साल की उम्र में भी वो कैसे खुद को इतना फिट रखती हैं।

अंकिता फिटनेस सीक्रेट

अंकिता ने बताया था कि एक्ट्रेस अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करती हैं। ऐसे में वो गेंहू की जगह रागी के आटे की रोटी खाती हैं। जिससे वजन कम होता है।

कई किलोमीटर तक वॉक

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि बीच में उनका वजन जब काफी बढ़ गया था। तो वो सुबह 4 बजे उठकर करीब 14 से 15 किलोमीटर डेली वॉक करती थीं।

इंटरमिटेंट फास्टिंग जरूरी

अभिनेत्री का मानना है कि वजन कंट्रोल करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग बेहद जरूरी है। इसको भी वो फॉलो करती हैं।

7 पहले डिनर

अंकिता ने बताया था कि फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप किसी समय पर खाना खा रहे हैं। एक्ट्रेस 7 बजे से पहले अपना डिनर कर लेती हैं।

सोने का टाइम फिक्स

इसके साथ ही लाइफ में डिसीप्लेन भी जरूरी होता है। अंकिता रात को 9 या 9: 30 तक सो जाती हैं। ताकि वो सुबह टाइम पर उठ सकें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ