इन दिनों बिग बॉस 16 में अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीतने वाली टीना दत्ता अपने लुक्स से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
टीना की इन ड्रेसेज को आप कॉकटेल पार्टी में ट्राय कर सकते हैं।
डीवा की इस क्रिस क्रॉस शार्ट ड्रेस संग लॉन्ग बूट आपको कॉकटेल पार्टी में किलर लुक देगी।
एक्ट्रेस की ये शिमरी रेनबो कलर ड्रेस आपके पार्टी लुक में जान डाल देगी।
इसके अलावा आप टीना का ये प्रिंटेड फ्रॉक ड्रेस लुक भी ट्राय कर सकते हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए आप डीवा की इस फॉल मैटेलिक कलर ड्रेस से भी आईडिया ले सकते हैं।