बिग बॉस 16 फिनाले की रेस में पहुंच चुकी अर्चना गौतम रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश दिखतीं हैं।
आज हम राजनीति से ताल्लुक रखने वाली अर्चना के बोल्ड लुक दिखाने जा रहे हैं जिनको शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
एक्ट्रेस का ये क्रॉप टॉप में ट्रेंडी लुक बेहद शानदार है।
डीवा का ये सिर्फ शर्ट में हॉट फोटोशूट जमकर वायरल हुआ था।
बिग बॉस क्वीन का व्हाइट जालीदार टॉप में मॉर्निंग लुक भी बेहद शानदार है।
इस फोटो में आप डीवा का ग्लैमरस लुक देख सकते हैं।