चौड़े कंधे वाली लड़कियां देसी लुक्स पर ट्राई करें भूमि जैसे Blouses


By Priyam Kumari23, Jul 2025 04:00 PMjagran.com

स्टाइल क्वीन Bhumi Pednekar

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Bhumi Pednekar के देसी लुक्स

भूमि पेडनेकर हर तरह के आउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं। एक्ट्रेस अपने देसी लुक्स के लिए स्टाइलिश और मॉडर्न ब्लाउज कैरी करती हैं।

ब्रॉड शोल्डर्स के लिए ब्लाउज

ऐसे में चौड़े कंधे वाली लड़कियां साड़ी या लहंगा के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस के इन ब्लाउज को जरूर ट्राई करें।

ब्रालेट ब्लाउज

भूमि ने साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसे डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

वी नेक ब्लाउज

चौड़े कंधों पर वी नेक ब्लाउज बहुत प्यारे लगते हैं। अगर आपके भी ब्रॉड शोल्डर्स हैं, तो ऐसे डिजाइन को लहंगा और साड़ी के संग कॉपी करें।

कोर्सेट ब्लाउज

अगर आप साड़ी या लहंगा में पेट छुपाना चाहती हैं, तो भूमि की तरह ही कोर्सेट ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह आपको देसी के साथ मॉडर्न टच देगा।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी में स्टाइलिश लुक के लिए चौड़े कंधे वाली लड़कियां होल्टर नेक ब्लाउज कैरी करें। यह हैवी ब्रेस्ट को भी परफेक्ट शेप देता है।

मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो साड़ी लुक को हैवी बनाने के लिए मिरर वर्क ब्लाउज स्टाइल करें। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

भूमि के इन ब्लाउज से यंग गर्ल्स आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@bhumipednekar)