Bhagyashree ने इन फिल्मों से इंडस्ट्री में बिखेरा जलवा


By Priyam Kumari07, Apr 2025 02:01 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस Bhagyashree

90s के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज करती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।

Bhagyashree की फिल्में

भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट पर।

मैंने प्यार किया

इस लिस्ट में भाग्यश्री की सबसे हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' है। यह साल 1989 में आई रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में भाग्यश्री सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आईं।

त्यागी फिल्म

'त्यागी' फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भाग्यश्री, रजनीकांत, कादर खान, प्रेम चोपड़ा, टीकू तलसानिया और शक्ति कपूर जैसे किरदार है।

कैद में है बुलबुल

भाग्यश्री की फिल्म 'कैद में है बुलबुल' साल 1992 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में भाग्यश्री ने पूजा चौधरी का रोल निभाया है।

घर आया मेरा परदेसी

'घर आया मेरा परदेसी' रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें भाग्यश्री और अविनाश वाधवान लीड रोल में हैं। यह भाग्यश्री की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

पायल फिल्म

'पायल' फिल्म साल 1992 की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दासानी के साथ मुख्य रोल में नजर आईं।

हमको दीवाना कर गये

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'हमको दीवाना कर गये' में भाग्यश्री ने सपोर्टिंग रोल किया था, लेकिन उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

मनोरंजन और फिल्म से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram (@bhagyashree.online)