हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। रोजाना तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है।
आज हम आपको तुलसी मां की पूजा करने का तरीका बताएंगे, ताकि आपके घर में दिन-रात तरक्की हो सकें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
तुलसी मां की पूजा करने के लिए सबसे पहले स्नान करें। स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। अब मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें।
पूजा करने के बाद तुलसी मां के पास दीपक जलाएं और कुमकुम का तिलक लगाएं। तिलक लगाने के बाद तुलसी माता की आरती करें और मंत्रों का जप करें।
तुलसी मां की पूजा करने के अलावा तुलसी के पौधे के पास कभी अंधेरा न होने दें क्योंकि इससे आपके में अंधकार छा सकता है। आप जीवनभर परेशान रहेंगे।
अगर कभी तुलसी के सूखे पत्ते टूटकर जमीन पर गिर जाए, तो इसे फेंके नहीं। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है। आपको इन पत्तों को मिट्टी में दबा देना चाहिए।
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा कभी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा गमले में ही लगाएं क्योंकि यह पौधा बेहद पवित्र होता है।
तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। इसके लिए उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। आपको भी इसी दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।
तुलसी मां की ऐसे पूजा करने से दिन-रात तरक्की होगी। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com