गुजरात घूमने का है प्लान, तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर


By Abhishek Pandey21, Nov 2022 06:08 PMjagran.com

सिदी सैय्यद मस्जिद

गुजरात के अहमदाबाद स्थित सिदी सैय्यद मस्जिद का निर्माण तकरीबन 1573 में हुआ था, यह जगह इतिहास प्रेमियों के बेस्ट है।

जामा मस्जिद

इस मंदिर का निर्माण 1424 में कराया गया था, यहां पर हिन्दू और मुस्लिम दोनो शैलियां देखने को मिलती हैं।

साबरमती आश्रम

इस आश्रम का इतिहास देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा है, इसलिए जब भी गुजरात जाएं तो साबरमती आश्रम जरूर जाएं।

भद्र किला

गुजरात में भद्र किला काफी फेमस है, 44 एकड़ में फैले इस किले के बारे में कहा जाता है कि इस किले का नाम भद्र काली के नाम पर किया गया है।

झूलती मीनार

रहस्यों से भरी इस झूलती मीनार के बारे में कहा जाता है कि जब इसमें एक मीनार को हिलाया जाता है तो दूसरी भी कुछ सेकेंड में अपने आप हिलने लगती है।

हुथीसिंग जैन मंदिर

समृद्ध संस्कृति और इतिहास को समेटे हुए इस जैन मंदिर का निर्माण 1848 में हुआ था।