डूबते सूरज को देखने के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन


By Farhan Khan26, Apr 2025 05:28 PMjagran.com

गर्मियों में हिल स्टेशन पर जाना

गर्मियां शुरू हो चुकी है और इस मौसम में अक्सर लोग हिल स्टेशन जाते हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और इस मौसम में डूबते सूरज को देखने की बात ही कुछ और है।

डूबते सूरज देखने के परफेक्ट डेस्टिनेशन

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो डूबते सूरज को देखने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानें।

माउंट आबू

सनसेट के लिए राजस्थान स्थित माउंट आबू एक बेहतरीन जगह है। यहां डूबते सूरज देखने का मतलब है कि आपने नेचर को करीब से देख लिया।

मौसम बना रहता है खुशनुमा

माउंट आबू की खासियत यह है कि यहां मौसम बेहद खुशनुमा बना रहता है। मानसिक शांति के लिए आपको एक बार यहां जरूर विजिट करना चाहिए।

पुष्कर में देखे सनसेट

डूबते सूरज देखने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन में राजस्थान में स्थित पुष्कर भी शामिल है। यहां सूरज डूबने का नजारा आपको रोमांच से भर देगा।

पुष्कर झील जाएं

डूबते सूरज को देखने के अलावा आप यहां पुष्कर झील भी देख सकते हैं। इस जगह पर आप नेचर को अच्छे से समझ पाओगे।  

कच्छ के रण

अगर आप सनसेट का बेहद प्यारा नजारा देखना चाहते हैं, तो आपको एक बार गुजरात में स्थित कच्छ के रण को विजिट करना चाहिए।

सफेद मिट्टी का बदल जाता है रंग

कच्छ के रण के चारो ओर आपको सफेद मिट्टी दिखाई देगी। हालांकि, जब यहां सनसेट होता है, तो यह सफेद मिट्टी पीली हो जाती है।

डूबते सूरज को देखने के लिए ये डेस्टिनेशन परफेक्ट हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com