साउथ इंडियन वेडिंग में ट्रेडिशनल लुक देंगी ये सिल्क साड़ियां


By Shradha Upadhyay06, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

सिल्क साड़ी फॉर साउथ इंडियन वेडिंग

यदि आप साउथ इंडियन है और आपको वेडिंग में एकदम ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह की सिल्क साड़ियां कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को गॉर्जियस बना देंगी।

पिंक सिल्क साड़ी

आप एक्ट्रेस की तरह पिंक गोल्डन जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गजरा बन और गोल्डन ज्वैलरी टच दिया जा सकता है।

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

यदि आप व्हाइट कलर की फैन हैं और वेडिंग में एकदम डिफरेंट दिखना चाहती हैं। तो डीवा की ऑफ व्हाइट साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड फ्लावर विद गजरा बन लुक बेस्ट है।

ग्रीन गोल्डन सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस की ग्रीन गोल्डन शेड प्रिंटेड साड़ी कुंदन चोकर नेकपीस आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगी। ऐसी साड़ियां वेडिंग में शानदार लगती हैं।

येलो रेड फ्लोरल सिल्क साड़ी

साउथ इंडियन वेडिंग में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट रेड येलो सिल्क साड़ी मराठी नथ कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

ब्लैक जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी

आप भी डीवा की तरह ब्लैक कलर की सिल्वर बॉर्डर सिल्क साड़ी साड़ी को कैरी करके वेडिंग में जलवा बिखेर सकती हैं।

ग्रीन रेड सिल्क साड़ी

अभिनेत्री का ग्रीन साड़ी विद रेड वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज के साथ गजरा और मराठी नथ काफी खूबसूरत लग रहा है।

गोल्डन सिल्क साड़ी

साउथ इंडियन वेडिंग के लिए एक्ट्रेस की ऑल ओवर गोल्डन जरी बॉर्डर साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ