मराठी वेडिंग में रॉयल लुक देंगी ऐसी सिल्क साड़ियां


By Shradha Upadhyay29, Sep 2024 12:03 PMjagran.com

मराठी वेडिंग साड़ी लुक

यदि आप महाराष्ट्रीयन हैं, और आपको वेडिंग में एकदम मराठी लुक चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको कुछ रॉयल सिल्क साड़ियां दिखाएंगे। जिन्हे आप मराठी वेडिंग में पहनकर जा सकती हैं।

ग्रीन जरी वर्क साड़ी

आप इस तरह की ग्रीन जरी वर्क साड़ी गजरा बन हेयर स्टाइल और मराठी नथ से खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। इसके साथ गोल्डन ज्वैलरी पेयर करें।

रेड सिल्क साड़ी

इस तरह की सिंपल सोबर रेड सिल्वर वर्क साड़ी में भी आप खूबसूरत दिखेंगी। इसके साथ गोल्डन ब्रॉड नेकपीस बन हेयर स्टाइल मैच कर रही है।

गोल्डन ग्रीन सिल्क साड़ी

अभिनेत्री के जैसी गोल्डन विद ग्रीन बॉर्डर सिल्क साड़ी आपके वेडिंग लुक को रॉयल बना देगी। साड़ी के साथ हैवी नेकपीस विद मैचिंग इयररिंग शानदार लग रहे हैं।

रेड एंड व्हाइट साड़ी

मराठी वेडिंग के लिए इस तरह की व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ पर्ल विद गोल्डन नेकपीस, नथ और झुमके पेयर करें।

व्हाइट साड़ी लुक

यदि आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसी व्हाइट गोल्डन वर्क सिल्क साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसके साथ गोल्डन झुमके पहनें।

ग्रीन पिंक साड़ी

मराठी वेडिंग में आप ऐसी लाइट ग्रीन पिंक पल्लू वाली सिल्क साड़ी को पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह आप भी हैवी ज्वैलरी स्टाइल करें।

प्लेन ग्रीन साड़ी

आप डीवा की इस प्लेन ग्रीन गोल्डन बॉर्डर साड़ी रेड ब्लाउज से खुद को परफेक्ट महराष्ट्रियन लुक दे सकती हैं। साथ में गोल्डन ज्वैलरी माथा पट्टी शानदार लुक दे रही है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ