मानसून सीजन में पहनें ऐसी प्रिंटेड साड़ियां, दिखेंगी Hot


By Shradha Upadhyay19, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

शानदार एक्ट्रेस राधिका मदान

राधिका मदान टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अबतक कई शानदार टीवी शोज से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी हैं।

हॉटनेस का जलवा

अभिनेत्री इंडियन हो या वेस्टर्न अपने हर ऑउटफिट में हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

साड़ी में हुस्न की मल्लिका

राधिका वैसे तो हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं, लेकिन साड़ी में डीवा हुस्न की मल्लिका लगती हैं। उनके साड़ी लुक्स भी काफी अट्रैक्टिव होते हैं।

प्रिंटेड साड़ी फॉर मानसून

आज हम आपको डीवा की प्रिंटेड साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जो कि आप इस मानसून सीजन कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

वेव प्रिंट साड़ी

अभिनेत्री शाइनी वेव प्रिंट साटन साड़ी क्रिस क्रॉस गोल्डन ब्लाउज में काफी बोल्ड लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

प्रिंटेड रफल साड़ी

मानसून के लिए राधिका का रफल साड़ी डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज लुक बेस्ट रहेगा। ये आपको पार्टी में ग्लैमरस लुक देगा।

ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड साड़ी

एक्ट्रेस का ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड साड़ी जीरो नेक ब्लैक ब्लाउज लुक भी ब्यूटीफुल लग रहा है। इसे आप ऑफिस में भी कैरी करके जा सकती हैं।

डॉट प्रिंट साड़ी

राधिका मदान ब्लैक कलर की गोल्डन डॉट प्रिंट साड़ी में शानदार लग रही हैं। आप इसे अपना वेडिंग लुक भी बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ