राधिका मदान टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अबतक कई शानदार टीवी शोज से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी हैं।
अभिनेत्री इंडियन हो या वेस्टर्न अपने हर ऑउटफिट में हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।
राधिका वैसे तो हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं, लेकिन साड़ी में डीवा हुस्न की मल्लिका लगती हैं। उनके साड़ी लुक्स भी काफी अट्रैक्टिव होते हैं।
आज हम आपको डीवा की प्रिंटेड साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जो कि आप इस मानसून सीजन कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।
अभिनेत्री शाइनी वेव प्रिंट साटन साड़ी क्रिस क्रॉस गोल्डन ब्लाउज में काफी बोल्ड लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।
मानसून के लिए राधिका का रफल साड़ी डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज लुक बेस्ट रहेगा। ये आपको पार्टी में ग्लैमरस लुक देगा।
एक्ट्रेस का ब्लैक इन व्हाइट प्रिंटेड साड़ी जीरो नेक ब्लैक ब्लाउज लुक भी ब्यूटीफुल लग रहा है। इसे आप ऑफिस में भी कैरी करके जा सकती हैं।
राधिका मदान ब्लैक कलर की गोल्डन डॉट प्रिंट साड़ी में शानदार लग रही हैं। आप इसे अपना वेडिंग लुक भी बना सकती हैं।