गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ऐसे सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay09, Jun 2024 09:09 PMjagran.com

समर परफेक्ट सलवार-सूट

समर सीजन में यदि आप ऑफिस सलवार-सूट डिजाइन को लेकर परेशान हैं। तो आप आपकी दिक्क्त दूर कर देते हैं। आज हम आपको गर्मियों के लिए कुछ सूट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

चिकनकारी अनारकली सूट

गर्मियों के लिए व्हाइट कलर के चिकनकारो फैब्रिक सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। ये आपके लुक को स्टाइलिश और क्लासी बनाते हैं।

फ्लोरल पेंट सूट

मार्केट में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट पेंट सूट समर सीजन में आसानी से मिल जाते हैं। ऑफिस में ये आपको खूबसूरत लुक देते हैं।

कॉटन कुर्ती सेट

आप यदि कंफर्ट के साथ गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो आप ऐसे पेंट सेट स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको डिसेंट लुक देते हैं।

साटन ए लाइन सूट

गर्मियों के लिए ऐसे साटन फैब्रिक लाइट कलर कट स्लीव्स ए लाइन सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।

फ्रंट कट सूट

फ्रंट कट सूट काफी रॉयल लुक देते हैं। इन्हें आप गर्मियों में ऑफिस से लेकर किसी छोटे फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं।

प्लेन हैवी घेर अनारकली सूट

यदि आपकी हाइट अच्छी है तो आप ऑफिस में ऐसे हैवी घेर वाले प्लेन अनारकली सूट प्रिंटेड दुपट्टा को पहनकर जा सकती हैं। ये काफी फैबुलस लुक देते हैं।

हाई नेक फ्लोरल कुर्ती

हाई नेक फ्लोरल कुर्तियां भी समर सीजन में स्टाइलिश लगती हैं। ये ऑफिस में काफी शानदार लुक देती हैं।

ऐसे ही समर परफेक्ट सूट डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ