बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। जिससे पहले हर ऑफिस में दिवाली पार्टी का आयोजन होता है। तो यदि अबतक आपने अपना लुक डिसाइड नहीं किया है तो हम आपको आइडिया देने आए हैं।
आज हम आपको टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री सुरवीन चावला के मॉडर्न एथनिक ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
यदि आपको इस दिवाली पार्टी एकदम यूनिक और हॉट लुक चाहिए तो आप भी एक्ट्रेस की तरह इंडो-वेस्टर्न साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके संग मांग टीका और बन हेयर स्टाइल पेयर की गई है।
आप चाहे तो डीवा की तरह बनारसी लहंगा भी तैयार करवा सकती हैं। ऐसे लहंगे आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से आसानी से बनवा सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लुक देते हैं।
दिवाली पार्टी पर सुरवीन की स्कर्ट, लांग कुर्ती विद श्रग लुक भी काफी स्टाइलिश देगा। इस ऑउटफिट में आप पार्टी में सबसे यूनिक दिखेंगी।
अभिनेत्री का येलो ब्लू कॉम्बिनेशन वाला सिल्क शरारा सूट भी अच्छा ऑप्शन है। त्योहारों के सीजन में ऐसे सूट एलिगेंट लुक देते हैं।
आजकल लहंगे के बजाय लोग ऐसे स्कर्ट विद क्रॉप टॉप ड्रेस को काफी पसंद कर रहे हैं। आप भी इस साल ऑफिस की दिवाली पार्टी में इसे कैरी करें।
आप सुरवीन की तरह प्लेन फ्लेयर वाली स्कर्ट के साथ लांग कुर्ती भी पेयर कर सकती हैं। जो कि आपके पार्टी लुक को स्मार्ट बना देगा।
All Photo Credit : Instagram