युमना के अट्रैक्टिव लिपस्टिक शेड्स से लड़कियां बेहद इंस्पायर होती हैं। क्या आप अपनी डेट के लिए क्लासी और बोल्ड लिपस्टिक शेड ढूंढ रही है, तो एक बार इस वेब स्टोरी पर नजर जरूर डालें।
न्यूड लिपस्टिक हर स्किन टोन पर बेहद सुंदर लगता हैं। यह आपके हर आउटफिट को मिनिमल मेकअप का लुक देता हैं।
लिपस्टिक सांवली लड़कियों पर डस्की रोज शेड लिपस्टिक अच्छी लगती हैं। आप इस शेड को अपनी डेट नाइट पर लगा कर कॉन्फिडेंट फील कर सकती हैं क्योंकि यह रोमांटिक वाइब देता है।
यह शेड काफी ट्रेंड में है। इसको लगाने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई देगा। सांवली लड़कियों के लिए यह शेड एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
यह शेड लड़कियों के आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाता है। इस लिपस्टिक शेड को आप अपनी वेस्टर्न ड्रेस के साथ एथनिक ड्रेस पर भी कैरी कर सकती हैं।
Yumna की इस ड्रेस पर यह डार्क ब्राउन लिपस्टिक शेड अट्रैक्टिव लग रहा है। पार्टी में यह शेड आपको स्पोर्ट लाइट बनाने का काम करेगा।
बेज कलर गोरी लड़कियों के साथ सांवली लड़कियों पर खूब खुलकर आता है। यह शेड देखने एकदम नेचुरल लुक देता है। सांवली लड़कियां बेज कलर को कैजुअल आउटिंग या ऑफिस में लगा कर जा सकती हैं।
यंग गर्ल्स परफेक्ट लुक लेने के लिए Yumna Zaidi के खूबसूरत लिपस्टिक शेड्स को लगा सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@yumnazaidiofficial)