भाई दूज भाई-बहन के प्यार का पर्व है। इस दिन पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देकर भी प्यार जाहिर करते हैं। इस भाई दूज के मौके पर आप अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उन्हें खुशी दे और यादगार रहे।
सोने, चांदी या फैशन ज्वेलरी जैसे नेकलेस, इयररिंग्स या ब्रेसलेट बहन को हमेशा याद रहेगा। ज्वेलरी हर अवसर पर उनकी खूबसूरती बढ़ाती है।
स्टाइलिश हैंडबैग या पर्स बहनों के लिए हमेशा इस्तेमाल और फैशनेबल गिफ्ट होता है। यह उनके डेली आउटफिट को कंप्लीट करता है।
लड़कियों को स्किन केयर प्रोडक्ट्स बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में बॉडी लोशन, या कॉस्मेटिक्स का सेट बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट दिखाता है कि आप उनकी खुशी और कम्फर्ट की परवाह करते हैं।
बहन को गिफ्ट में उनकी मनपसंद ड्रेस दिला सकते हैं। ट्रेडिशनल, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न कई आते हैं, जो लड़कियों को खूब पसंद होता है।
भाई दूज पर बहना को पसंदीदा चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स का बास्केट बेस्ट ऑप्शन है। यह गिफ्ट उन्हें मीठे पल और यादगार अनुभव देता है।
अगर बहन को पढ़ने का शौक है, तो उनकी पसंद की बुक या सुंदर जर्नल गिफ्ट करें। यह उन्हें न सिर्फ खुशी देगा बल्कि उनके ज्ञान और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देगा।
स्कार्फ, शॉल, बेल्ट या हेयर एक्सेसरीज भी बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। यह गिफ्ट बहन के आउटफिट और स्टाइल को और निखारता है।
भाई दूज पर इन खास गिफ्ट्स से बहन के चेहरे पर मुस्कान लाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva