डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये कारें


By Sonali Singh26, Aug 2022 01:54 PMjagran.com

Daily use Cars

अगर आप हर दिन के कामों को करने के लिए एक ऐसे कार की तलाश में है, जिसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से चलाया जा सके तो आपको इस लिस्ट को देखनी चाहिए।

Maruti Suzuki Alto

डेली यूज वाली कारों में पहला नाम मारुति अल्टो का आता है । इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये हैं। इसमें 800cc के पेट्रोल इंजन है।

Renault Kwid

4.64 रुपये की कीमत के साथ रेनो क्विड को भी लिया जा सकता है। इसमें 0.8 लीटर वाला और 1. 0 लीटर वाला इंजन मिलता है।

Tata Nexon

4.64 रुपये की कीमत के साथ रेनो क्विड को भी लिया जा सकता है। इसमें 0.8 लीटर वाला और 1. 0 लीटर वाला इंजन मिलता है।

Maruti S-Presso

एस-प्रेसो 1 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डेली यूज के लिए यह 4.25 लाख रुपये के साथ एक अच्छा विकल्प है।

Tata Tiago

टाटा की एंट्री-लेवल कार टियागो को भी डेली यूज के लिए खरीदा जा सकता है। टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और कीमत 5.39 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki WagonR

लोगों की चहेती कार वैगनआर रोज के कामों में ले जाने के लिए एकदम बेस्ट है। 998cc इंजन के साथ इसकी कीमत 5.44 लाख रुपये है।