अगर आप हर दिन के कामों को करने के लिए एक ऐसे कार की तलाश में है, जिसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से चलाया जा सके तो आपको इस लिस्ट को देखनी चाहिए।
डेली यूज वाली कारों में पहला नाम मारुति अल्टो का आता है । इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये हैं। इसमें 800cc के पेट्रोल इंजन है।
4.64 रुपये की कीमत के साथ रेनो क्विड को भी लिया जा सकता है। इसमें 0.8 लीटर वाला और 1. 0 लीटर वाला इंजन मिलता है।
4.64 रुपये की कीमत के साथ रेनो क्विड को भी लिया जा सकता है। इसमें 0.8 लीटर वाला और 1. 0 लीटर वाला इंजन मिलता है।
एस-प्रेसो 1 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। डेली यूज के लिए यह 4.25 लाख रुपये के साथ एक अच्छा विकल्प है।
टाटा की एंट्री-लेवल कार टियागो को भी डेली यूज के लिए खरीदा जा सकता है। टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और कीमत 5.39 लाख रुपये है।
लोगों की चहेती कार वैगनआर रोज के कामों में ले जाने के लिए एकदम बेस्ट है। 998cc इंजन के साथ इसकी कीमत 5.44 लाख रुपये है।