मार्केट में ताबड़तोड़ बिक रहे ऐसे Bold रेडीमेड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay07, Oct 2024 07:18 PMjagran.com

त्योहारों का सीजन शुरू

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में महिलाएं इस दौरान अपने लुक को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। इसके साथ ही बाजारों में डिजाइनर ऑउटफिट्स की भरमार देखने को मिल रही है।

बोल्ड रेडीमेड ब्लाउज

आजकल मार्केट में रेडीमेड ब्लाउज खूब बिक रहे हैं। जिससे लोग सिलवाने के झंझट से बच जाते हैं। आज हम आपको बोल्ड रेडीमेड ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप साड़ी, लहंगे किसी के भी संग पहन सकती हैं।

पर्ल वर्क ब्लाउज

अभिनेत्री ने ग्रे लहंगे के संग पर्ल वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहना हुआ है। ऐसे ब्लाउज आजकल काफी मार्केट में बिक भी रहे हैं।

स्टोन वर्क ब्लाउज

आप इस करवाचौथ अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए डीवा के जैसा स्टोन वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये ब्लाउज सिंपल साड़ी को अट्रैक्टिव बना देते हैं।

हैवी वर्क ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ी, लहंगों के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप भी मार्केट से आज ही जाकर ऐसा ब्लाउज खरीद लें।

मिरर वर्क ब्लाउज

यदि आप अपने फेस्टिव लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं, तो आप इस तरह का मिरर वर्क ब्लाउज ले सकती हैं। इसे आप किसी भी कलर के ऑउटफिट संग पहन सकती हैं।

गोटा वर्क ब्लाउज

लहंगों के साथ ऐसे गोटा वर्क ब्लाउज ट्रेडिशनल लुक देते हैं। इस तरह के ब्लाउज आजकल आपको आसानी से मार्केट में मिल भी जाएंगे।

साटन फ्रिल ब्लाउज

आपको कुछ सिंपल सोबर ट्राई करना है, उसके लिए आप डीवा के जैसा प्लेन साटन फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ