त्योहारों पर बाजारों में तेजी से बिक रहे हैं ऐसे Bold रेडीमेड ब्लाउज


By Shradha Upadhyay17, Oct 2024 05:32 PMjagran.com

रेडीमेड ब्लाउज

आजकल लोग साड़ी और लहंगों के संग ब्लाउज बनवाने के झंझट से बचने के लिए रेडीमेड ब्लाउज ले रहे हैं। वही ये रेडीमेड ब्लाउज आपके स्टिचिंग वाले ब्लाउज से कई गुना स्टाइलिश होते हैं।

बोल्ड ब्लॉउस लुक्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ बोल्ड ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जो कि इन दिनों त्योहारों के सीजन में मार्केट में तेजी बिक भी रहे हैं। ये ब्लाउज पहनने के बाद आपको गॉर्जियस लुक देते हैं।

नेटिड कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अभिनेत्री का ब्लैक शिमरी नेटिड कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बेहद हॉट लुक दे रहा है। इसे आप अपनी किसी भी साड़ी या लहंगे के संग पेयर कर सकती हैं।

वेलवेट स्टोन वर्क ब्लाउज

हेली शाह का वेलवेट स्टोन वर्क ब्लाउज बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। ऐसे ब्लाउज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

हैवी वर्क ब्लाउज

आजकल बाजारों में ऐसे हैवी वर्क ब्लाउजों की खूब डिमांड है। इन्हें साड़ी और लहंगों के साथ पहनकर आप एकदम अप्सरा नजर आएंगी।

पैच वर्क ब्लाउज

एक्ट्रेस का पैच वर्क ब्लाउज काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप इसको लहंगे के साथ पहनकर हुस्न की मल्लिका दिखेंगी। हालांकि ऐसे ब्लाउज थोड़े महंगे मिलेंगे।

सिक्विन वर्क ब्लाउज

फेस्टिव सीजन में आप बाजार से ऐसा सिक्विन वर्क ब्लाउज आज ही खरीद लें। ऐसे ब्लाउज आज धड़ल्ले से मार्केट में बिक रहे हैं।

मिरर वर्क ब्लाउज

यदि आप खुद को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का स्ट्रैपी मिरर वर्क ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ