लंबी लड़कियों के लुक को अट्रैक्टिव बना देंगी ये 8 साड़ियां


By Shradha Upadhyay03, Jul 2024 03:33 PMjagran.com

लंबी लड़कियों के लिए साड़ी लुक्स

यदि आपकी भी हाइट लंबी है और आप साड़ी में खुद को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं। तो हम आपके लुक कुछ साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

नेटिड साड़ी लुक

लांग हाइट गर्ल्स पर ऐसी लाइट कलर की नेटिड साड़ियां काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। इसके साथ मेगा स्लीव्स ब्लाउज काफी जंच रहा है।

एम्ब्रॉयडरी साड़ी लुक

लंबी लड़कियों पर ऐसी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां काफी स्मार्ट लुक देती हैं। इस साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करके ये और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।

प्लेन साड़ी लुक

यदि आपकी हाइट भी लंबी है तो आप इस तरह की प्लेन साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को हॉट बनाएंगे।

टिशू साड़ी लुक

येलो कलर की जरी वर्क टिशू साड़ी भी लांग हाइट गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। इस साड़ी में आपका लुक काफी गॉर्जियस नजर आएगा।

कॉटन सिल्क साड़ी

वैसे तो कॉटन सिल्क साड़ियां हर किसी के लुक को रॉयल बनाती हैं। लेकिन लंबी लड़कियों को ऐसी साड़ियां काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं।

जॉर्जेट पोल्का डॉट साड़ी

एक्ट्रेस की जैसी ग्रीन सिंपल सोबर जॉर्जेट गोल्डन पोल्का डॉट साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक काफी बोल्ड लुक दे रहा है। ऐसे में ये भी बेस्ट ऑप्शन है।

प्लेन साटन साड़ी

यदि लंबी लड़कियों ने ऐसी प्लेन साटन साड़ी कंट्रास्ट कलर का प्लेन ब्लाउज पहन लिया तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ