दूध जैसे चमकेंगे दांत, अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय


By Shradha Upadhyay18, May 2024 07:00 PMjagran.com

दांतों की चमक

हर कोई अपने दांतों को एकदम मोतियों की तरह चमकता देखना चाहता है। ताकि वो खूबसूरत और गुड़ लुकिंग दिख सके।

दांतों की बीमारियों से बचाव

इसके साथ ही दांतों को हमेशा साफ रखना चाहिए। इससे हम मुंह की दुर्गंध और दांतों की बीमारियों और कई प्रकार के इंफेक्शन से बचे रहते हैं।

दांतों पीलापन दूर ऐसे करें

ऐसे में यदि आप भी अपने दांतों का पीलापन दूर करना चाहते हैं। तो अपने दांतों को कुछ घरेलू उपाय के सहारे दूध जैसी सफेद चमक दे सकती हैं।

स्ट्रॉबेरी रगड़ें

फलों में मिलने वाली स्ट्रॉबेरी दांतों की चमक में मददगार होती है। इसके लिए आपको अपना दांतों पर स्ट्रॉबेरी रगड़नी होगी।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

इसके अलावा आप एक चुटकी बेकिंग सोडा और नमक को मिलाकर इसको ब्रश की मदद से दांतों और रगड़ें। इससे दांत चमकने लगेंगे।

सरसों का तेल और हल्दी

सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर दांतों पर रगड़ने से भी दांत मोती की तरह चमकते हैं। इससे मुंह का इंफेक्शन और बदबू दोनों नहीं आती हैं।

एप्पल सिडर विनेगर

आप चाहे तो दांतों का पीलापन हटाने के लिए एप्पल सिडर विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे ही दातों के पीलेपन के घरेलू टिप्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ