पतली होगी कमर, रोजाना करें ये 3 योगासन


By Shradha Upadhyay02, May 2024 01:28 PMjagran.com

फिट रहना जरूरी

आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई फिट रहना चाहता है। ताकि वो खुद को बीमारियों से दूर रख सके।

महिलाओं की सुंदरता

वही महिलाएं स्लिम ट्रिम होने पर ही खूबसूरत और आकर्षक दिखती हैं। अच्छा फिगर होने पर ही एक महिला लोगों को भी आकर्षित करती है। और फिट बॉडी पर कपड़े भी जंचते हैं।

बैली फैट से परेशान

वही बॉडी का वेट बढ़ने के साथ पेट पर चर्बी दिखने लगती हैं। पेट और कमर के हिस्से पर फैट सबसे पहले आता है।

बैली फैट योगा

ऐसे में यदि आप भी अपनी पेट की चर्बी से परेशान हैं तो आज हम आपको दो योगासन बताएंगे। जिनको आप रोजाना सुबह करके अपना टमी स्लिम ट्रिम बना सकती हैं।

नौकासन

पेट की चर्बी को तेजी से गलाने के लिए आप रोजाना नौकासन का अभ्यास करें। इससे आपको बहुत जल्द फर्क भी महसूस होने लगेगा। इससे पेट की मांसपेशियों पर काफी खिंचाव दिखने लगता है।

भुजंगासन

बैली फैट के लिए भुजंगासन भी काफी फायदेमंद होता है। ये कोबरा पोजीशन में किया जाता है। जिससे पेट की मसल्स पर पूरा स्ट्रेच पड़ता है।

कोणासन

इस आसन से पेट और कमर के आसपास की चर्बी तेजी से कम होने लगती है। इसके अलावा यह सर्वाइकल, थायराइड और अस्थमा आदि की समस्या को भी कम करता है।

ऐसे ही बैली फैट कम करने के टिप्स के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Urvashi Rautela के किलर लुक्स ने उड़ाए फैंस के होश