Deepika Padukone बिकिनी के अलावा पहले भी इन 'भगवा ड्रेसेज में आईं हैं नजर


By Shradha Upadhyay16, Dec 2022 06:32 PMjagran.com

कॉन्ट्रोवर्सी

इन दिनों पठान फिल्म के सांग बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने को लेकर विवाद हो रहा है।

मचा बवाल

दीपिका के इस लुक को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म और सांग को बॉयकॉट तक करने की बात कही जा रही है।

गहराइयां

प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने ये अपनी फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान इस लेटर ऑरेंज ड्रेस में हॉट फोटोशूट कराया था।

कान्स फिल्म फेस्टिवल

एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये सैफरन कलर की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की थी

मोनोकिनी ड्रेस

डीवा इस भगवा रंग की मोनोकिनी ड्रेस पहन पहले भी अंडरवाटर फोटोशूट करा चुकी हैं।

फोटोशूट

एक इवेंट के दौरान दीपिका इस ऑरेंज कलर के क्रिस क्रॉस गाउन में फोटोशूट करा चुकी हैं।

ट्रेडिशनल

दीपिका इंस्टाग्राम पर अपना ये भगवा रंग सूट में ट्रेडिशनल लुक भी शेयर कर चुकी हैं।

All Photo Credit : Instagram