Health Tips: सर्दियों में बेहद लाभकारी हैं ये पहाड़ी दालें


By Abhishek Pandey07, Dec 2022 12:47 PMjagran.com

औषधीय दाल

पहाड़ी दालों की बात करें तो यह औषधीय से भरपूर होती है, मौसम बदलने के साथ ही इन दालों की मार्केट में डिमांड भी बढ़ जाती है।

बाजार में बढ़ी इन दालों की डिमांड

गहथ, तोर, उड़द, काले भट, रयांस, छीमी, लोबिया के अलावा चकराता, जोशीमठ, हर्षिल और मुनस्यारी की राजमा खूब पसंद की जा रही है।

पहाड़ी दाल लाभदायक

डायटीशियन दीपशिखा के अनुसार, पहाड़ी दाल कोई भी हो वह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है।

सर्दियों में की जाती पसंद

इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट और वसा से युक्त तोर से दाल, भरवा परांठे, खिचड़ी आदि पकवान बनाए जाते हैं। जिसे विशेष रूप से सर्दियों में लोग पसंद करते हैं।

गहथ दाल

गहथ दाल की बात करें तो इसे पहाड़ में गौथ के नाम से जाना जाता है। सर्दी में इसके रस का सेवन करने से काफी लाभ मिलता है।

पथरी में कारगर

गहथ दाल पथरी के लिए रामबाण इलाज मानी जाती है।

खांसी, जुकाम में कारगर

इसके अलावा पहाड़ी दाल खांसी, जुकाम और डायरिया को ठीक करने में काफी कारगर है। साथ ही इससे डायबिटीज को भी नियंत्रित किया जा सकता है।