खाली पेट गुड़ का पानी पीने से क्या होता है?


By Akanksha Jain22, Apr 2024 01:00 PMjagran.com

गुड के फायदे

हर घर में आसानी में मिल जाने वाला गुड काफी फायदेमंद होता है। गुड़ में कैल्शियम, जिंक और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

गुड का पानी

सुबह खाली पेट अगर आप गुड़ का पानी पीते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं। गुड़ का पानी वजन कम से लेकर दर्द तक में राहत देता है।

वजन घटाने में मददगार

अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो गुड का पानी आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। गुड का पानी मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है जिससे वजन कम होता है।

खून बढ़ाने में सहायक

गुड़ का पानी आयरन की कमी को दूर करता है। गुड के पानी के सेवन से खून बढ़ता है और खून की कमी दूर होती है।

इम्यूनिटी बूस्ट करता है गुड़ का पानी

गुड़ में विटामिन-सी, मैग्नीशियम, विटामिन-B6 पाया जाता है। गुड में यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

बॉडी डिटॉक्स होती है

गुड़ का पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद है।

जोड़ों के दर्द से राहत

इसके अलावा गुड़ का पानी आपके जोड़ों के दर्द को भी दूर कर सकता है। अगर आप दर्द से परेशान हैं तो गुड का पानी पीएं।

कैसे करें तैयार

सबसे पहले पैन में पानी लें, इसमें गुड़ का टुकड़ा डालें। फिर इसे उबाल लें, गुड़ को अच्छी तरह से गलने दें। अब इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। गुड़ के पानी में नींबू का रस मिलाएं, फिर इसका सेवन करें।

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप jagran.com पर विजिट कर सकते हैं।

ज़्यादा मीठा खाने से शरीर पर दिखने लगते हैं ये 8 बदलाव