शरीर पर हल्दी लगाने से क्या होता है?


By Priyam Kumari20, Nov 2025 06:00 PMjagran.com

हल्दी लगाने के फायदे

हल्दी सदियों से आयुर्वेद में एक हीलिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल होती रही है। इसे शरीर पर लगाने से कई तरह के त्वचा संबंधी फायदे मिलते हैं। आइए जानें इसके बेमिसाल फायदों के बारे में।

रंग निखारने में मदद

हल्दी टैनिंग को हल्का करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन भी इवन हो जाता है।

स्किन ग्लो बढ़ाती है

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा की गहराई में जाकर डलनेस कम करता है। इससे स्किन नेचुरल तरीके से चमकदार और फ्रेश दिखने लगती है।

एंटीसेप्टिक गुण

हल्दी बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने की क्षमता रखती है। इस वजह से इसे लगाने से स्किन इंफेक्शन, पिंपल्स और छोटे घाव जल्दी ठीक होते हैं।

सूजन और लालपन कम करें

हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन, खुजली, रैशेज और लालपन को तुरंत शांत करने में मदद करते हैं। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद है।

डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन कम करें

हल्दी मेलानिन प्रोडक्शन को कंट्रोल करती है, जिससे डार्क पैचेज, पिगमेंटेशन और एक्ने मार्क्स धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।

एंटी एजिंग गुण

हल्दी फ्री रेडिकल्स को कम करती है जिससे फाइन लाइन्स, झुर्रियां और एजिंग साइन धीमे पड़ जाते हैं। इससे स्किन लंबे समय तक यंग दिखती है।

ऑयल कंट्रोल में मददगार

हल्दी त्वचा के ऑयल प्रोडक्शन को संतुलित करती है, जिससे चेहरा कम चिपचिपा महसूस होता है और पोर्स भी बंद नहीं होते।

बहुत सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva