टमाटर का इस्तेमाल सिर्फ सब्जी बनाने या दाल में तड़का लगाने में ही नहीं किया जाता है, बल्कि स्किन के लिए भी टमाटर बहुत फायदेमंद होता है।
टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, विटामिन-बी पाए जाते हैं।
टमाटर का इस्तेमाल चेहरे पर करने से कई फायदे मिलते हैं, इससे चेहरे पर उपस्थित डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है और सनबर्न से भी राहत मिलती है और स्किन ग्लो करती है।
टमाटर में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बे, झाइयां और चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं।
शरीर में पोटैशियम की कमी से स्किन ड्राई होने लगती है, ऐसे में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है।
इसे चेहरे पर लगाने के लिए टमाटर के रस में बराबर मात्रा में शहद मिलाएं, इसे चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और स्किन ग्लो करती है।
गर्मियों में धूप के कारण स्किन पर बुरा असर पड़ता है, ऐसे में स्किन डल लगने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए स्किन पर टमाटर का इस्तेमाल करें, इससे स्किन फ्रेश नजर आती है।
इसके लिए टमाटर के रस में बटरमिल्क मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को धुल लें, ऐसा करने से स्किन ग्लो करती है।
चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल इस तरह से कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM