चेहरे पर टमाटर लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे


By Priyam Kumari18, Oct 2025 11:34 AMjagran.com

टमाटर लगाने से क्या होता है?

टमाटर का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे चेहरे पर लगाने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है? जी हां, आइए इस स्टोरी में इसके अद्भुत फायदों के बारे में जानें।

स्किन को दे नेचुरल चमक

टमाटर में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर नेचुरल ग्लो लाता है। रोजाना हल्का पेस्ट लगाना आपकी त्वचा को हेल्दी और दमकती बनाता है।

मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा

टमाटर के नेचुरल एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की गंदगी और बैक्टीरिया को हटाते हैं। इससे मुंहासे कम होते हैं और त्वचा साफ दिखती है।

ऑयली स्किन को करें कंट्रोल

अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है, तो टमाटर की खटास इसे कंट्रोल करने में मदद करती है। इससे चेहरे पर ग्लॉसी लुक कम होता है और त्वचा मैट दिखाई देती है।

दाग-धब्बों को करें कम

टमाटर का नियमित इस्तेमाल स्किन टोन को एकसमान बनाता है। धब्बे, ब्लोट्चेस और डार्क स्पॉट धीरे-धीरे हल्के पड़ते हैं।

एंटी-एजिंग गुण

टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को युवा और ताजा बनाए रखता है।

त्वचा को ठंडक और ताजगी दें

गर्मियों में हल्का ठंडा टमाटर चेहरे पर लगाने से त्वचा को तुरंत ताजगी मिलती है। यह आपके चेहरे को फ्रेश और हल्का महसूस कराता है।

सनबर्न और धूप से राहत

धूप में त्वचा जल जाए या सनबर्न हो जाए, तो टमाटर का पेस्ट लगाने से ठंडक मिलती है और लालिमा कम होती है। यह त्वचा को तुरंत आराम देता है।

आप इसे हफ्ते में 2-3 बार जरूर ट्राई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva