चंदन एक नेचुरल और असरदार पाउडर होता है, जो त्वचा को कई तरह के लाभ पहुंचा सकता है। चंदन पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जिनसे चेहरे को ठंडक मिलती हैं।
चंदन में एंटी बैक्टीरियल का गुण पाया जाता हैं, जो चेहरे और स्किन को साफ रखता है, जिसके कारण चेहरे पर एक्ने की समस्या में राहत मिलती है।
अगर गर्मियों में तेज धूप के कारण आपकी स्किन पर रेड रैशेज और जलन होने लगी है, तो आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चंदन को चेहरे पर लगाने से एंटी एजिंग की समस्या में राहत मिलती है। यह स्किन को डैमेज से बचाता है। साथ ही, चेहरे पर होने वाली झुर्रियों में भी कमी लाता है।
चंदन पाउडर अपनी स्किन में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है, जिसके कारण चेहरा एकदम साफ और चमकदार बना रहता है। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
अगर आप गर्मियों में ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो चंदन के पाउडर का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण आपके चेहरे की स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे।
चंदन काफी ठंडा होता है। अगर आप इसे चेहरे पर लगाया करेंगे, तो यह आपकी त्वचा को ठंडक देगा। साथ ही, स्किन पर मौजूद सूजन में भी राहत देगा।
अगर धूप s आपके चेहरे पर दाग धब्बे और स्किन डैमेज हो गई है, तो आप चंदन का इस्तेमाल करें। यह स्किन को अच्छे से रिपेयर करता है। साथ ही, चमकदार भी बनाता है।
ऐसी और जानकारी के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik