बालों में सरसों का तेल लगाने के 5 फायदे


By Ashish Mishra12, Feb 2025 09:00 PMjagran.com

बालों को हेल्दी रखना

अक्सर लोग बालों को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं कि बालों में सरसों का तेल लगाने से क्या फायदे होते हैं?

हेयर केयर टिप्स

कई टिप्स ऐसे होते हैं, जिसे अपनाने से बाल हेल्दी रहते हैं। कई बार इन टिप्स से बालों को नुकसान भी होने लगता है। ऐसे में बालों में सरसों का तेल लगाना फायदेमंद होता है।

सरसों के तेल में पाए जाने वाले गुण

इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे बालों में लगाने से कई बदलाव दिखने लगते हैं।

बाल टूटने से छुटकारा

अगर आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बालों में सरसों का तेल लगाएं। इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल झड़ने की समस्या दूर होती है।

डैंड्रफ से बचाव

सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों की गंदगी को दूर करने में मदद करते हैं। इसे बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।

बालों को सफेद होने से बचाना

सरसों के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई और जिंक होते हैं, जो बालों को सफेद होने से बचाने में मदद करते हैं। इसे लगाने से दो-मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है।

घने और काले बाल

अगर आप बालों को घना और काला करना चाहते हैं, तो सरसों का तेल लगाना शुरू कर दें। इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और और मजबूती बनी रहती है।

बाल होंगे लंबे

सरसों के तेल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को लंबा करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से बालों में चमक भी बरकरार रहती है।

पढ़ते रहें

बालों को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ