हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा प्राचीन काल से रही है, तिलक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और एकाग्रता बढ़ती है।
तिलक कई प्रकार का होता है, जैसे- चंदन का तिलक, रोली, कुमकुम, हल्दी आदि का तिलक। ऐसे में हल्दी का तिलक लगाने के फायदों के बारे में बताएंगे।
हल्दी का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं होता है, ज्योतिष में भी इसका अत्यधिक महत्व है। किसी भी पूजा-पाठ में हल्दी का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है।
हल्दी सौभाग्य और समृद्धि का कारक मानी जाती है, ऐसे में हल्दी का तिलक लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि आती है।
हल्दी का तिलक लगाने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है, गुरु की स्थिति मजबूत होने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है।
माथे पर रोजाना हल्दी का तिलक लगाने से नेगेटिविटी दूर होती है और पॉजिटिविटी का संचार होता है। इससे कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
हल्दी का तिलक करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है और धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं।
हमारे शरीर में ऊर्जा के 7 केंद्र होते हैं, जिनमें एक माथे के बीच में होता है, ऐसे में तिलक लगाने से ऊर्जा का संचार होता है।
माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से कई लाभ मिलते हैं, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com