चेहरे पर घी लगाने से मिलेंगे ये शानदार फायदे


By Priyam Kumari21, Oct 2025 06:10 PMjagran.com

चेहरे पर घी लगाने से क्या होता है?

घर के नुस्खों में से एक सबसे पुराना और असरदार उपाय घी है। इसके नियमित चेहरे पर घी लगाने से आपकी स्किन हेल्दी और शाइनी बनी रहती है। आइए जानते हैं इसके शानदार फायदे के बारे में।

स्किन को दें गहराई से नमी

घी त्वचा में डीपली मॉइश्चराइजेशन करता है। यह रूखी और खुरदरी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाता है।

त्वचा पर लाएं नेचुरल ग्लो

रोजाना थोड़ी मात्रा में घी लगाना त्वचा को नेचुरल ग्लो और हेल्दी शाइन देता है। यह मेकअप के बिना भी चमक बनाए रखता है।

झुर्रियों को करें कम

घी में मौजूद विटामिन A और E उम्र के निशानों को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को जवान और स्ट्रेच-मार्क्स फ्री बनाता है।

डेड स्किन सेल्स हटाएं

रात में हल्का घी लगाकर सोना डेड स्किन सेल्स को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है। सुबह चेहरा मुलायम और फ्रेश लगता है।

स्किन इन्फेक्शन से बचाव

घी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह छोटे-मोटे स्किन इन्फेक्शन और दाग-धब्बों से बचाता है।

सनबर्न और रेडनेस को करें कम

घी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और सनबर्न या लालिमा को कम करने में मदद करता है। यह सन डैमेज से बचाव भी करता है।

नेचुरल एंटी-एजिंग टॉनिक

घी त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखता है और एंटी-एजिंग के रूप में काम करता है। यह चेहरे को टाइट और जवां बनाए रखता है।

चेहरे पर घी को सही तरीके से इस्तेमाल करें और नेचुरल ग्लो पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva