लहसुन के छिलके के गजब के फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल


By Lakshita Negi03, Dec 2024 06:00 PMjagran.com

लहसुन

लहसुन आपकी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसके छिलके का भी आप अपनी हेल्थ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? जी हां लहसुन के छिलकों में कई ऐसे गुण होते है जो आपकी हेल्थ को अच्छा करने के लिए फायदेमंद होते हैं इसके अलावा घरेलू काम के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

लहसुन के छिलके इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए

लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर पीने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है। इससे आप बीमारियों के खतरे से बचे रहते हैं।

लहसुन के छलके मजबूत बालों के लिए

लहसुन के छिलकों को नारियल तेल के साथ उबाल लें। इस तेल से बालों की मसाज करें इससे बाल मजबूत होते हैं और स्कैल्प में डैंड्रफ भी कम होता है।

लहसुन के छिलके त्वचा के लिए

लहसुन के छिलकों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। इससे आपकी त्वचा साफ होगी और एक्ने और पिंपल्स की दिक्कत कम होगी।

नेचुरल पेस्टीसाइड

लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर उसे ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में भर कर रख लें। इसको पौधों पर छिड़कें इससे पौधे में कीड़े नहीं लगते और पौधा खराब नहीं होता।

लहसुन के छिलके जोड़ों के दर्द के लिए

लहसुन के छिलकों को गर्म पानी में डालकर उस पानी से जोड़ों को सेकें। इससे जोड़ों में होने वाले दर्द और सूजन से आराम मिलेगा।

लहसुन के छिलके डाइजेशन के लिए

लहसुन के छिलकों को सूप या काढ़े में डाल लें। इससे डाइजेशन अच्छा होता है जिससे गट हेल्थ अच्छी होती है और पेट में गैस की दिक्कत नहीं होती।

लहसुन के छिलके फटे होंठों के लिए

लहसुन के छिलकों को कोकोनट ऑयल के साथ पीसकर फटे या ड्राई लिप्स में लगाने से वह नरम और ठीक हो जाते हैं।

आप भी लहसुन के छिलकों के बड़े-बड़े फायदों को आजमाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ।