होठों को चमकदार बनाने के लिए बनाएं Beetroot Lip Balm


By Akshara Verma23, May 2025 11:30 AMjagran.com

Beetroot Lip Balm

होंठो को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए आप बाजारों के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह घर पर ही Beetroot Lip Balm बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं।

बीटरूट लिप बाम बनाने की सामग्री

घर पर ही होंठो को मुलायम और फटने से बचने के लिए आप बीटरूट लिप बाम को बनाएं। इसके लिए आप 1 चुकंदर, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई ऑयल, 1 छोटा चम्मच बी वैक्स का इस्तेमाल करें।

स्टेप 1

घर पर ही लिप बाम को बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर को कुक्कर में उबालें, जब ये अच्छे से गल जाए तब इसे निकालकर ठंडा होने के लिए रखें।

स्टेप 2

जब चुकंदर अच्छे से ठंडा हो जाए, तब इसे ब्लेंडर में अच्छे से पीसकर एक पेस्ट बना लें।

स्टेप 3

जब इसका अच्छा-सा पेस्ट बन जाए। तब आप इसमें अच्छे सभी सामग्री को मिलाकर कुछ देर के लिए एक दें। फिर, चुकंदर के पेस्ट में विटामिन ई ऑयल और बी वैक्स को डालकर अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 4

लिप बाम बनाने के लिए अब इस सभी मिश्रण को मंदी आंच पर गर्म करें। इसे तब तक गर्म करें, जब तक इसमें सभी सामग्री अच्छे से न मिल जाएं।

स्टेप 5

जब ये अच्छे से गर्म हो जाए तब इसे एक कटोरी या कांच के कंटेनर में भरकर ठंडा होने के लिए रख दें।

स्टेप 6

अब आपका लिप बाम तैयार है, आप इसे फ्रिज में स्टोर करें। साथ ही, बाजारों के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह इस होममेड लिप बाम का इस्तेमाल करें।

होंठो को मुलायम और फटने से बचाने के लिए आप घर पर इस बीटरूट लिप बाम को बना सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik