IPL 2023 के कप्तानों की वाइफ हैं बेहद ग्लैमरस 


By Akanksha Jain04, Apr 2023 06:17 PMjagran.com

ग्लैमरस वाइफ

आईपीएल का आगाज हो चुका है और पूरा देश इसको काफी इंटरेस्ट के साथ देख रहे हैं। आज हम आपको आईपीएल के कप्तानों की वाइफ के बारे में बताएंगे।

साक्षी धोनी

सी एस के के कप्तान एम एस धोनी और साक्षी धोनी की लव स्टोरी तो हर कोई जानता है। ग्लैमरस के मामले में साक्षी सबको टक्कर देती हैं।

नताशा स्टेनकोविक

गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की लेडी लव नताशा स्टेनकोविक का ग्लैमरस के मामले में कोई मुकाबला ही नहीं कर सकता।

इमारी विसेर

आर सी बी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की वाइफ इमारी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 

सांची मारवाह

केकेआर के कैप्टन नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह भी किसी से कम नहीं हैं।

अथिया शेट्टी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन के एल राहुल की लेडी लव अथिया शेट्टी के ग्लैमर की चर्चाएं तो हर जगह शुमार हैं।

रितिका सजदेह

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह की खूबसूरती के क्या ही कहने।

कैंडिस वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर लुक्स और फैशन सेंस के मामले में सबको मात देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ