सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री 56 की उम्र में भी खूबसूरत लगती हैं।
भाग्यश्री का फैशन और स्टाइल दोनों कमाल का है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर महिलाओं को इंस्पायर करती नजर आती हैं।
55 प्लस महिलाएं खूबसूरत और हसीन दिखना चाहती हैं, तो सलमान की एक्ट्रेस जैसी साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।
भाग्यश्री ब्लैक कलर की लहरिया प्रिंट साड़ी में ब्यूटीफुल लग रही हैं। 55 प्लस महिलाएं इस साड़ी संग ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी करें।
55 प्लस महिलाओं के वॉडरोब में भाग्यश्री जैसी कॉटन साड़ी जरूर होनी चाहिए। इस साड़ी संग बालों में गजरा लगाएं।
शादी से लेकर पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए बनारसी सिल्क साड़ी स्टाइल करें। इसमें आप क्लासी भी नजर आएंगी।
बारिश के दिनों में फ्लावर प्रिंट साड़ी बहुत खूबसूरत लुक देती हैं। आप भी इस तरह की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आप कुछ लाइटवेट और सिंपल साड़ी की तलाश में हैं, तो भाग्यश्री की ये शिफॉन साड़ी को ट्राई करना न भूलें।
सलमान खान की एक्ट्रेस की इन साड़ियों को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@bhagyashree.online)