Teacher's Day पर इन साड़ियों को पहनकर दिखें स्टाइलिश मैडम


By Priyam Kumari03, Sep 2025 01:19 PMjagran.com

Teacher's Day कब है?

टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन सभी अध्यापकों को समर्पित है। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में खास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

टीचर्स डे फैशन टिप्स

इस दिन के लिए बच्चे काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस खास मौके पर ज्यादातर लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती है, ताकि वह अपनी टीचर जैसी दिख सकें।

टीचर्स डे के लिए साड़ियां

टीचर्स डे पर अगर आप स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो सही साड़ी का चुनाव आपके लुक को चार चांद लगा सकता है।

बेल्ट साड़ी

टीचर्स डे पर स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो बेल्ट साड़ी बेस्ट चॉइस है। यह आपको मॉडर्न टच भी देगा।

कॉटन साड़ी

कंफर्ट और सिंपल एलिगेंस का बेस्ट कॉम्बिनेशन कॉटन साड़ी है। यह पूरे दिन पहनने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

यंग और फ्रेश लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेहतरीन ऑप्शन है। इसे पहनकर आप देसी मैडम लगेंगी और हर कोई आपकी तारीफें करेगा।

सिल्क साड़ी

रॉयल और ट्रेडिशनल लुक के लिए सिल्क साड़ी हमेशा हिट रहती है। आप इसे टीचर्स डे के लिए भी चुन सकती हैं।

साटन साड़ी

सॉफ्ट कलर्स जैसे पिंक, लैवेंडर या मिंट ग्रीन इन रंग की साड़ियों में आपको ग्रेसफुल लुक मिलेगा। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स कैरी करें।

टीचर्स डे पर इन साड़ियों को कैरी करके आप बनेंगी सबसे ग्रेसफुल मैडम। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamsonalibendre)