बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 58 की उम्र में भी हसीन और जवां नजर आती हैं। एक्ट्रेस का हर एक लुक कमाल का है।
माधुरी दीक्षित वेस्टर्न से कहीं ज्यादा ट्रेडिशनल आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। अगर आप ससुराल के लिए साड़ी खरीदने जा रही हैं, तो इन साड़ियों से आइडिया लें।
ग्रीन कलर की हैवी बॉर्डर साड़ी में माधुरी बेहद खास लग रही हैं। ससुराल में आप ऐसी साड़ी पहनकर खूबसूरत लगेंगी।
जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ियां काफी लाइटवेट और मुलायम होती हैं। आप माधुरी की ये साड़ी डेली वियर के लिए चुनें।
अगर आप नाइट पार्टी शानदार दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही शिमरी साड़ी पहनकर जलवा बिखेंरे।
साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क साड़ी से बेहतरीन शायद कुछ भी नहीं है। इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज स्टाइल करें।
माधुरी ने साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए साड़ी के साथ बेल्ट लगाया है। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।
माधुरी की इन साड़ियों को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@madhuridixitnene)