बसंत का महीना प्राकृतिक रूप से बहुत सुहाना होता है, इस मौसम में अधिकतर लोग कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं, जहां पर वे दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय कर सकें।
वहीं अगर इस मौसम में आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों का रुख कर सकते हैं, जहां पर प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
मेघालय की राजधानी शिलांग का नजारा बसंत के महीने में देखने लायक होता है, यहां पर बसंत के महीने में प्रकृति के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित ऊटी शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को खूब भाती हैं और उनकी पहली पसंद भी है। दोस्तों और परिवार के साथ यह डेस्टिनेशन एंजॉय करने के लिए बेस्ट है।
पश्चिम बंगाल के इस शहर को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है, यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक जाते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, यहां पर खूबसूरत और विशाल किले दर्शनीय हैं, इसके अलावा बसंत के मौसम में यहां का वातावरण बहुत सुंदर होता है, जिसको देखकर सुखद अनुभूति होती है।
बसंत के मौसम में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो शिमला इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर समर हिल्स, मॉल रोड घूमने के लिए बेस्ट हैं।
गोवा के बीच पर इस मौसम में एंजॉय कर सकते हैं, यहां पर शाम में पार्टी एंजॉय कर सकते हैं और बीच का एंजॉय कर सकते हैं। दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिये यह बेस्ट डेस्टिनेशन है।
बसंत के मौसम में ये जगहें घूमने के लिये बेस्ट हैं, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM