अभिनेता से नेता बनीं मिमी चक्रवर्ती की खूबसूरत तस्वीरें


By Prakhar Pandey30, Aug 2022 01:15 PMjagran.com

टीएमसी की सांसद

मिमी बंगाली सिनेमा की एक फेमस अदाकारा हैं और फिलहाल बंगाल के जादवपुर सीट से TMC की लोकसभा सांसद हैं।

फॉर्मल ड्रेस

मिमी ने इस तस्वीर में ब्लैक फॉर्मल ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

साड़ी लुक

एक्ट्रेस ने साड़ी में ये फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

ब्लैक एडिक्ट

इस तस्वीर में मिमी ने ब्लैक ड्रेस पहनी है, जो उनके फैंस को काफी सुंदर लग रही है।

ग्लैमर

मिमी इस तस्वीर में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। फैंस ने दीवा की इस तस्वीर को वंडरफुल बताया है।

एनिमल लव

मिमी एक एनिमल लवर हैं। इस तस्वीर में उनका जानवरों के प्रति प्यार साफ देखा जा सकता है।

हॉट एंड अट्रैक्टिव

मिमी की अदा के फैंस यूं ही दीवाने नहीं हैं, उनका हर एक अंदाज अपने आप में अलग होता है। वो इस तस्वीर में भी काफी हॉट और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं।

ऐलिगेंट इन रेड

मिमी ने इस तस्वीर में रेड कलर की जैकेट और हाफ शार्ट स्कर्ट पहन रखी है, जिसमें उनका सिंपल सा लुक भी बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।

All Photo Credits: Instagram