टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल Ravi Dubey और Sargun Mehta की खूबसूरत जोड़ी को लोगों ने बेहद प्यार दिया है। आइए देखते हैं कपल की रोमांटिक - क्यूट फोटोज।
कपल की यह तस्वीर रवि और सरगुन की लव केमिस्ट्री को दर्शा रही हैं। साथ ही, कपल के खूबसूरत और मैचिंग आउटफिट्स ने लोगों को कपल आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन दी है।
सरगुन की शिमरी ड्रेस और रवि का फॉर्मल लुक देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, यह तस्वीर एक पावर के रिलेशनशिप को दर्शा रही है।
फेमस जोड़ी इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रहे है। सरगुन की हसी देख लाखों लोगों का तस्वीर पर दिल आ गया है।
तस्वीर में दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। एक्ट्रेस और रवि ने कैजुअल लुक कैरी किया है, जो फोटो को और अट्रैक्टिव बना रहा है।
टीवी की खूबसूरत जोड़ी एक दूसरे की आंखों में देखकर अपनी कैमेस्ट्री को फैंस के बीच दर्शा रहे है। साथ ही, सेलेब्स का वेकेशन लुक काफी क्लासी लग रहा है।
सेलेब्स का यह पार्टी वियर लुक काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहा है। सरगुन की शिमरी साड़ी और रवि का फॉर्मल लुक, तस्वीर में चार चांद लगा रहा है।
इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sargunmehta)