हिंदू धर्म में जितिया के व्रत का बहुत महत्व है। इस पावन व्रत में विवाहित महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए व्रत करती हैं।
जितिया व्रत पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके जितिया माता की आराधना करती हैं। हालांकि, 16 श्रृंगार बिना मेहंदी के अधूरी मानी जाती है।
अगर आप इस त्योहार के लिए खूबसूरत मेहंदी की तलाश में हैं, तो आप इन स्टाइलिश मेहंदी डिजाइनों से अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
छोटे-बड़े फूलों के पैटर्न हाथों में नूर और खूबसूरती बढ़ाते हैं। ये डिजाइन आसान होते हुए भी बेहद आकर्षक लगते हैं।
जितिया पर मंडला डिजाइन डिजाइन हाथों में सिंपल और स्टाइलिश लुक लाते हैं। छोटे-मोटे डिटेल्स इसे खास बनाते हैं।
अगर आप भरी-भरी मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं, तो इस ब्यूटीफुल डिजाइन से आइडिया लें। यह आपके ट्रेडिशनल लुक में चार-चांद लगा देगी।
हाथों की उंगलियों में छोटे डॉट्स और लाइन वर्क डालें। यह पूरे हाथ की मेहंदी को निखारता है और नूर बढ़ाता है।
हाथ के बीच में बड़ा पैटर्न जैसे सूर्य, चांद या पारंपरिक प्रतीक डालें। यह हाथों की खूबसूरती और नूर को दोगुना करता है।
इन मेहंदी डिजाइन को चुनकर खूबसूरत नजर आएंगी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva