हर मौके पर खास लगेंगी ये Handloom Sarees


By Priyam Kumari13, Sep 2025 02:39 PMjagran.com

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

समय कितना भी बदल जाए, लेकिन फैशन की दुनिया में साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। हर उम्र की लड़कियां साड़ी पहनना खूब पसंद करती हैं।

हैंडलूम साड़ी टिप्स

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिससे क्लासी और रॉयल लुक मिलता है। खासतौर पर हैंडलूम साड़ियां काफी महंगी आती हैं।

लड़कियों के लिए हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम साड़ियां काफी खूबसूरत होती हैं। अगर आप किसी खास मौके के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो इन हैंडलूम साड़ियों से आइडिया लें।

ब्लैक हैंडलूम साड़ी

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में सादगी से सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो नीता अंबानी के जैसी ब्लैक हैंडलूम साड़ी को ट्राई करें।

पिंक हैंडलूम साड़ी

आलिया भट्ट ने पिंक कलर की कढ़ाई वाली हैंडलूम साड़ी कैरी की है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी ऐसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट हैंडलूम साड़ी

नई दुल्हन ससुराल में सिंपल और क्लासी साड़ी की तलाश में हैं, तो ऐसी व्हाइट हैंडलूम साड़ी को कॉपी करें।

गोल्डन हैंडलूम साड़ी

आजकल लड़कियों के बीच गोल्डन साड़ी का क्रेज काफी ज्यादा है। इस तरह की साड़ियां क्लासी और रॉयल लुक देती हैं।

ऑरेंज हैंडलूम साड़ी

आलिया भट्ट ने ऑरेंज कलर की प्रिंटेड हैंडलूम साड़ी कैरी की है। आप भी ऐसी साड़ी को स्टाइलिश तरीके से हर मौके पर खास लुक पा सकती हैं।

इन हैंडलूम साड़ियों को आप भी कॉपी करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram