दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और देशभर में त्योहार का उत्साह चरम पर है। इस मौके पर महिलाएं नए कपड़ों के साथ खूब सजना पसंद करती हैं।
महिलाओं के श्रृंगार की बात हो और मेहंदी का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता। अगर आप इस दिवाली झटपट हाथों पर मेहंदी रचाना चाहती हैं, तो इन डिजाइन्स को जरूर कॉपी करें।
दिवाली के खास मौके पर हाथों की खूबसूरत बढ़ाना चाहती हैं, तो इस तरह की फुल हैंड मेहंदी को जरूर ट्राई करें। यह आपके नूर को बढ़ा देगी।
अगर आप दिवाली पर सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो इस तरह की राउंड फ्लावर डिजाइन वाली मेहंदी भी अपने लिए चुन सकती हैं।
दिवाली पर हाथों के आगे के साथ बैक डिजाइन की तलाश में हैं, तो ऐसी गुलाब डिजाइन वाली मेहंदी को जरूर कॉपी करें।
हाथों के नूर को बढ़ाने के लिए फूल और पत्तियों वाले मेहंदी डिजाइन को रचा सकती हैं। यह आपके ट्रेडिशनल लुक में चार-चांद लगा देगा।
अगर आप हैवी डिजाइन वाली मेहंदी लगाना पसंद नहीं करती हैं, तो हाथों के बैक पर चैन वर्क को जरूर ट्राई करें।
दिवाली पूजा पर ऐसी भरी मेहंदी डिजाइन को लगाकर नई दुल्हन ससुराल में ब्यूटीफुल लगेंगी। वहीं, पैरों के लिए भी यह डिजाइन आप चुन सकती हैं।
दिवाली के खास मौके पर इन डिजाइन से आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva