भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच होंगे और पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसका आखिरी मुकाबला 4 अगस्त को होगा।
आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। आइए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानें।
टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर लीजेंड डॉन ब्रैडमैन आते हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक लगाया।
टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में 2 बार तिहरा शतक बनाया। सहवाग ने 23 शतक अपने नाम किए हैं।
टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर करुण नायर आते हैं। करुण ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़ा था।
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाया है। उन्होंने ये दोनों बार ट्रिपल सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाई है।
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ दो बार तिहरा शतक जमाया।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 310 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा। हैरी ब्रूक के नाम कुल 8 शतक कायम है।
टेस्ट में जड़ा तिहरा शतक जड़ने की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों के नाम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com