आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड कायम किया।
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है।
अफरीदी 2007 से 2016 के बीच टी20 विश्व कप में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए। उन्होंने विश्व कप में 34 मैच खेले।
श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान भी टी20 विश्व कप में पांच बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
टी20 विश्व कप के 35 मैचों में दिलशान ने 2 अर्धशतकों की मदद से 897 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के अनुभवी ओपनर लेंडल सिमंस चार बार बिना खाता खोले आउट हुए। उन्होंने अब तक 12 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 320 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या विश्व कप में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उन्होंने 18 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 346 रन बनाए।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर ल्यूक राइट 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। राइट ने 22 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 439 रन बनाए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com